11. कोई भी छन्द विभक्त रहता हैं?
        (A) यति में
        (B) चरणों में
        (C) 'a' और 'b' दोनों
        (D) इनमें से कोई नहीं
        उत्तर- (C)
  12. जिस छन्द में चारों चरणों में समान मात्राएँ हों उसे कहते हैं?
        (A) विषम मात्रिक छन्द
        (B) सम मात्रिक छन्द
        (C) अर्द्धसम मात्रिक छन्द
        (D) इनमें से कोई नहीं
        उत्तर- (B)
13. छन्द कितने प्रकार के होते हैं?
        (A) एक
        (B) दो
        (C) तीन
        (D) चार
        उत्तर- (B)
14. निम्नलिखित में सम मात्रिक छन्द हैं?
        (A) सोरठा
        (B) दोहा
        (C) चौपाई
        (D) ये सभी
        उत्तर- (C)
15. 'मूक होई वाचाल, पंगु चढैं गिरिवर गहन।
        जासु कृपा सो दयाल, द्रवहूँ सकल कलिगाल दहन।।'
        उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा छन्द हैं?
        (A) दोहा
        (B) सोरठा
        (C) सवैया
        (D) चौपाई
        उत्तर- (B)
16. ''तीन बरस तक कुत्ता जीवे, सौ तेरह तक जीयै सियार।
        बरस अठारह छत्री जीवे, आगे जीवन को धिक्कार।''
        उपरोक्त पंक्तियों में छन्द हैं?
         (A) सवैया
        (B) आल्हा
        (C) छप्पय
        (D) घनाक्षरी
        उत्तर- (B)
17. 'सुनु सिय सत्य असीस हमारी।
        पूजहिं मन कामना तुम्हारी।'
        उपरोक्त पंक्तियों में छन्द हैं?
         (A) बरवै
        (B) सोरठा
        (C) दोहा
        (D) चौपाई
        उत्तर- (C)
  18. ''रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
        पानी गए न उबरे, मोती मानुष चून।।''
        उपरोक्त पंक्तियों में छन्द हैं?
         (A) सोरठा
        (B) दोहा
        (C) चौपाई
        (D) बरवै
      उत्तर- (B)
19. शिल्पगत आधार पर दोहे से उल्टा छन्द हैं?
         (A) रोला
        (B) चौपाई
        (C) सोरठा
        (D) बरवै
        उत्तर- (C)
  20. छन्दशास्त्र में वर्ण होते हैं?
         (A) तीन प्रकार के
        (B) दो प्रकार के
        (C) चार प्रकार के
        (D) इनमें से कोई नहीं
        उत्तर- (B)